9 हिंदी क्षितिज

बच्चे काम पर जा रहे हैं

राजेशजोशी

कोहरे से ढ़ँकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं
सुबह सुबह बच्चे काम पर जा रहे हैं
हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है यह
भयानक है इसे विवरण की तरह लिखा जाना
लिखा जाना चाहिए इसे सवाल की तरह
काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?



यह कविता राजेश जोशी ने लिखी है।इसकवितामेंबालश्रमकीसमस्याकोउजागरकियागयाहै।कविकाकहनाहैकिबच्चेमजदूरोंकीतरहकामकरतेहैंऔरसुबहसेहीकामपरलगादिएजातेहैं।बच्चोंकाकामकरनाहमारेसमयकीएकभयानकऔरशर्मनाकबातहैं।कविकाकहनाहैकिउससेभीभयानकहैइसबातकोकिसीविवरणयासमाचारयाखबरकीतरहलिखाजाना।कविकाकहनाहैकिइसबातकोएकसवालकीतरहलिखाजानाचाहिएकिबच्चोंकोकामपरजानेकीनौबतक्योंआई।

क्या अंतरिक्ष में गिर गई हैं सारी गेंदें
क्या दीमकों ने खा लिया है
सारी रंग बिरंगी किताबों को
क्या काले पहाड़े के नीचे दब गए हैं सारे खिलौने
क्या किसी भूकंप में ढ़ह गई हैं
सारे मदरसों की इमारतें
क्या सारे मैदान, सारे बगीचे और घरों के आँगन
खत्म हो गए हैं एकाएक
तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में?

बच्चों की उम्र काम करने की नहीं होती है।यहउम्रखेलनेकूदने,पढ़नेलिखनेकीहोतीहैताकिबच्चोंकासमुचितशारीरिकऔरमानसिकविकासहोसके।कविसवालपूछताहैकिक्यासारीगेंदेंअंतरिक्षमेंगिरगईहैं,याफिरसारेखिलौनेकिसीकालेपहाड़केनीचेदबगएहैंकिबच्चोंकेलिएखेलनेकीकोईचीजहीनहींबचीहै।कविसवालपूछताहैकिक्यासभीस्कूलोंकीइमारतेंकिसीभूकंपमेंतबाहहोगईहैंकिबच्चेपढ़नेनहींजारहेहैं।कविसवालकरताहैकिक्यासभीमैदान,बगीचेऔरआँगनसमाप्तहोगएहैंकिबच्चेअपनेघरोंयाआसपड़ोसमेंअपनेबचपनकाजश्ननहींमनापारहेहैं।

जिसबच्चेकोकामपरजानेकेलिएमजबूरहोनापड़ताहैउसेखेलखिलौनोंऔरपढ़ाईलिखाईसेकोसोंदूरहोनापड़ताहै।ऐसे बच्चों का बचपन बहुत त्रासदी में बीतता है।

कितना भयानक होता अगर ऐसा होता
भयानक है लेकिन इससे भी ज्यादा यह
कि हैं सारी चीजें हस्बमामूल
पर दुनिया की हजारों सड़कों से गुजरते हुए
बच्चे, बहुत छोटे बच्चे
काम पर जा रहे हैं।

कविकाकहनाहैअगरवाकईमेंसारेखिलौने,किताबें,स्कूलऔरघरआँगनतबाहहोजाएतोबड़ीहीभयानकस्थितिबनजाए।लेकिन ऐसा नहीं है।इससेभीज्यादाबुरीबातयहहैकिपूरासमाजबच्चोंद्वारामजदूरीकरनेकीबातकोहमारेरोजमर्राकेजीवनकाहिस्सामानलेताहै।समाज को लगता है कि यह सब सामान्य बात है।बहुतकमहीलोगहोतेहैंजोइसगंभीरमुद्देपरगंभीरतासेसोचतेहैं।इसीकानतीजाहैकिआजजबइंसानचाँदपरजानेकेकाबिलहोचुकाहै,कईगंभीरबीमारियोंकाइलाजसंभवहोचुकाहै,उसकेबावजूदहजारोंलाखोंबच्चोंकोबालमजदूरीकरनेकोविवशहोनापड़ताहै।



Baidu
map