क्षितिज क्लास 10 हिंदी

संगतकार

मंगलेशडबराल

मुख्य गायक के चट्टान जैसे भारी स्वर का साथ देती
वह आवाज सुंदर कमजोर काँपती हुई थी
वह मुख्य गायक का छोटा भाई है
या उसका शिष्य
या पैदल चलकर सीखने आने वाला दूर का कोई रिश्तेदार

जबभीकहींसंगीतकाआयोजनहोताहैतोमुख्यगायककेसाथसंगतकरनेवालाअक्सरदेखाजाताहै।ज्यादातरलोगसंगतकारपरध्याननहींदेतेहैंऔरवहपृष्ठभूमिकाहिस्सामात्रबनकररहजाताहै।वह हमारे लिए एक गुमनाम चेहरा हो सकता है।हम उसके बारे में तरह-तरह की अटकलें लगा सकते हैं।लेकिनमुख्यगायककीप्रसिद्धिकेआलोकमेंहममेसेबहुतकमहीलोगउसअनजानेसंगतकारकीमहत्वपूर्णभूमिकापरविचारकरपातेहैं।

मुख्य गायक की गरज में
वह अपनी गूँज मिलाता आया है प्राचीन काल से
गायकजबअंतरेकीजटिलतानोंकेजंगलमेंखोचुकाहोताहै
या अपने ही सरगम को लाँघकर
चला जाता है भटकता हुआ एक अनहद में
तब संगतकार ही स्थायी को सँभाले रहता है
जैसे समेटता हो मुख्य गायक का पीछे छूटा हुआ सामान
जैसे उसे याद दिलाता हो उसका बचपन
जब वह नौसिखिया था।

सदियोंसेयहपरंपरारहीहैकिमुख्यगायककेसुरमेंसंगतकारअपनासुरमिलाताआयाहै।मुख्यगायककीभारीआवाजकेपीछेसंगतकारकीआवाजदबसीजातीहै।लेकिनसंगतकारहरक्षणअपनीभूमिकाकोपूरीइमानदारीसेनिभाताहै।जबगायकअंतरेकीजटिलतानोंऔरआलापोंमेंखोजाताहैऔरसुरसेकहींभटकजाताहैतोऐसेसमयमेंसंगतकारस्थायीकोसँभालेरहताहै।उसकीभूमिकाइसीतरहकीहोतीहैजैसेकिवहआगेचलनेवालेपथिककाछूटाहुआसामानबटोरकरकरअपनेसाथलाताहै।साथहीवहमुख्यगायककोउसकेबीतेदिनोंकीयादभीदिलाताहैजबमुख्यगायकनौसिखियाहुआकरताथा।

तारसप्तक में जब बैठने लगता है उसका गला
प्रेरणा साथ छोड़ती हुई उत्साह अस्त होता हुआ
आवाज से राख जैसा कुछ गिरता हुआ
तभीमुख्यगायककोढ़ाँढ़सबँधाताकहींसेचलाआताहैसंगीतकारकास्वर

जबतारसप्तकपरजानेकेदौरानगायककागलाबैठनेलगताहैऔरउसकीहिम्मतजवाबदेनेलगतीहैतभीसंगतकारअपनेस्वरसेउसेसहारादेताहै।

कभी-कभी वह यों ही दे देता है उसका साथ
यह बताने के लिए कि वह अकेला नहीं है
और यह कि फिर से गाया जा सकता है
गाया जा चुका राग

कभी——कभीसंगतकारइसलिएभीगाताहैताकिमुख्यगायककोयेनलगेकिवहअकेलाहीचलाजारहाहै।कभी——कभीवहइसलिएभीगाताहैताकिमुख्यगायककोबतासकेकिकिसीरागकोदोबारागायाजासकताहै।

और उसकी आवाज में जो एक हिचक साफ सुनाई देती है
या अपने स्वर को ऊँचा न उठाने की जो कोशिश है
उसे विफलता नहीं
उसकी मनुष्यता समझा जाना चाहिए।

इनसारीप्रक्रियाकेदौरानसंगतकारकीआवाजहमेशादबीहुईहोतीहै।ज्यादातर लोग इसे उसकी कमजोरी मान लेते होंगे।लेकिन ऐसा नहीं है।वहतोगायककीआवाजकोप्रखरबनानेकेलिएत्यागकरताहैऔरजानबूझकरअपनीआवाजकोदबालेताहै।

यहकवितासंगतकारकेबारेमेंहैलेकिनयहहरउसव्यक्तिकीतरफइशाराकरतीहैजोकिसीसहारेकीभूमिकामेंहोताहै।दुनियाकेलगभगहरक्षेत्रमेंकिसीएकव्यक्तिकीसफलताकेपीछेकईलोगोंकायोगदानहोताहै।हमऔरआपउसएकखिलाड़ीयाअभिनेतायानेताकेबारेमेंजानतेहैंजोसफलताकेशिखरपरहोताहै।लेकिनहमउनलोगोंकेबारेमेंनहींजानतेजोउसखिलाड़ीयाअभिनेतायानेताकीसफलताकेलिएनेपथ्यमेंरहकरअथकपरिश्रमकरताहै।


Baidu
map