8 हिंदी वसंत

दीवानों की हस्ती

भगवतीचरणवर्मा

हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उड़ाते साथ चले।

दीवानेउन्हेंकहतेहैंजोहरहालमेंमस्तरहतेहैं।सुखयादुखकाउनपरकोईगहराप्रभावनहींपड़ताऔरवेवर्तमानकालमेंजीनेमेंविश्वासकरतेहैं।



दीवानोंकीकोईहस्तीनहींहोतीहै,मतलबउन्हेंइसकाकोईघमंडनहींहोताकिवेकितनेबड़ेआदमीहैं,औरनाहीइसकामलालहोताहैकिउन्हेंकिसीचीजकीकमीहै।ऐसेलोगोंकोकिसीस्थानविशेषयाकिसीव्यक्तिविशेषसेऐसालगावनहींहोताकिउनकेबिनावेरहनसकें।ऐसे लोगों को परिवर्तन पसंद होता है।उनकामाननाहोताहैकिजीवनमेंएकहीचीजस्थायीहैऔरवहहैपरिवर्तन।उनकेसाथहमेशामस्तीयानिखुशीकाआलमहोताहैऔरवेजहाँभीजातेहैंगमकोधूलमेंउड़ादेतेहैं।उनकीसकारात्मकऊर्जाकेकारणदुखकोसोंदूरभागजातेहैं।

आये बनकर उल्लास अभी,
आंसू बनकर बह चले अभी
सब कहते ही रह गये अरे
तुम कैसे आये, कहाँ चले?

वेकिसीजगहपरजातेहैंतोएकउल्लासकीतरहसबमेंजोशकासंचारकरदेतेहैं।जब वे कहीं से जाते हैं तो आंसू की तरह जाते हैं।पीछेलोगअफसोसकरतेरहजातेहैंउनकेचलेजानेका।ऐसे लोग कहीं भी ज्यादा देर तक टिकते नहीं हैं।अंग्रेजीमेंएककहावतहैकिऑलनाईसथिंग्सकमइनस्मॉलपैकेज।इसकामतलबहुआकिहरअच्छीबातकीमियादछोटीहोतीहै।इसलिएजबकोईअच्छीबातहोतीहैतोलगताहैकिवहबहुतथोड़ेसमयकेलिएटिकतीहै।जाहिरहैउसकेसमाप्तहोजानेसेकोईभीदुखीहोजाताहै।

किस ओर चले यह मत पूछो?
चलना है बस इसलिए चले
जग से उसका कुछ लिए चले
जग को अपना कुछ दिए चले

उनका काम होता है चलते रहना।दिशा कोई भी हो चलते रहने का नाम ही जिंदगी है।जोअसलीदीवानेहोतेहैंवोहमेशासंसारसेकुछलेतेरहतेहैंऔरबदलेमेंउसेकुछनाकुछदेतेरहतेहैं।उनकीजिंदगीमेंकभीभीकोईअर्धविरामनहींआताहै,पूर्णविरामतोबहुतदूरकीबातहै।

जबभीआपदुविधामेंहोंतोरुकनानहींबल्किचलतेरहनाचाहिए।कहतेहैंकिपानीयदिठहरजाएतोदूषितहोजाताहै।हरव्यक्तिइसदुनियासेबहुतकुछलेताहैऔरदुनियाकोकुछनकुछदेताहै।यही शाश्वत है।

दो बात कही, दो बात सुनी
कुछ हँसे और फिर कुछ रोये
छककर सुख दुख के घूंटों को
हम एक भाव से पिए चले

वेलोगोंसेबातोंकेजरियेदुखसुखबाँटतेहैंऔरसुखऔरदुखदोनोंकेघूँटछककरऔरमजालेकरपीतेहैं।दीवानेभावुकहोतेहैंइसलिएअपनीहंसीऔरअपनेआंसुओंकोकभीनहींरोकतेहैं।ऐसे लोग खुलकर हँसते हैं और खुलकर रोते भी हैं।ऐसेलोगसुखऔरदुखदोनोंकोपूरीतरहआत्मसातकरनाजानतेहैं।

हम भिखमंगों की दुनिया में
स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले
हम एक निसानी सी उर पर
ले असफलता का भार चले

कविकहताहैकियहदुनियावैसेलोगोंसेभरीपड़ीहैजिनकेदिलऔरदिमागतंगहोतेहैं।प्यारबाँटनेकेमामलेमेंअधिकतरलोगभिखारीकीतरहहोतेहैं।लेकिनदीवानेअपनाप्यारखुलेहाथसेलुटातेफिरतेहैं।इसकेबावजूदकविकोलगताहैकिदीवानेअन्यलोगोंमेंउदारताकीइसभावनाकोभरनेमेंअसफलहोजातेहैं।इसलिएदीवानेउसअसफलताकोअपनेदिलसेलगाकरबैठतेहैं।

अधिकतरलोगस्नेहबाँटनेकेमामलेमेंभिखारीहोतेहैं।अक्सरलोगअपनेचिरपरिचितोंकेसाथतोगर्मजोशीसेबातेंकरतेहैंलेकिनअजनबियोंसेदूरीबनाकररखतेहैं।बहुतकमलोगऐसेहोतेहैंजोअजनबियोंसेभीखुलकरबातेंकरतेहैं।कईबारट्रेनमेंसफरकरतेसमयआपकोऐसेलोगमिलजायेंगे।लेकिनऐसेलोगोंसेसान्निध्यकेबावजूदबाकीलोगअपनेरवैयेमेंकोईबदलावनहींलापातेहैं।

अब अपना और पराया क्या?
आबाद रहे रुकने वाले
हम स्वयं बंधे थे और स्वयं
हम अपने बंधन तोड़ चले

इनपंक्तियोंमेंकविकहताहैकिजबकोईदीवानाकिसीस्थानयापड़ावसेआगेनिकलपड़ताहैतोवहअपनेसारेबंधनतोड़देताहै।फिरउसकेलिएअपनेऔरपरायेकाकोईमतलबनहींरहजाताहै।दीवानेयहभीमानतेहैंकिजोलोगदुनियादारीकेबंधनमेंबंधेहुएहैंवोभीखुशहालरहें।

लेकिनज्यादाबेफिक्रजिंदगीजीनाभीसहीनहींहोताहै।जिनकामोंमेंगंभीरताकीजरूरतहोवहाँगंभीररहनाचाहिए,नहींतोज्यादामस्तीआपकोकहींनकहींअसफलहोनेकेलिएबाध्यकरेगी।दीवानेलोगरोजमर्राकेजीवनकीअसफलताकोसीनेसेनिशानीकीतरहलगालेतेहैं।

उनकेलिएकोईअपनायापरायानहींहोताहै,औरकोईबंधननहींहोताहै।ये बातें कुछ-कुछ सन्यासियों को शोभा दे सकती हैं।लेकिनयदिआपसाधारणमनुष्यकीतरहजीनाचाहतेहैंतोआपकोअपनापरायाअदिकेमूल्यकोसमझनाहोगा।




Baidu
map