7 हिंदी दूर्वा

गीत

केदारनाथअग्रवाल

इसी जन्म में, इस जीवन में
हमको तुमको मान मिलेगा।
गीतों की खेती करने को
पूरा हिंदुस्तान मिलेगा।

इसकवितामेंकविनेभारतकेगरीबजनमानसकेलिएएकसुनहरेभविष्यकीकल्पनाकीहै।कविकाकहनाहैकिइसीजीवनमेंहरव्यक्तिकोगीतोंकीखेतीकरनेकेलिएपूराहिंदुस्तानमिलेगा।यहाँपरगीतोंकीखेतीसेकविकामतलबहैखुशहालीकेगीत।जबहरव्यक्तिखुशहालहोगातोहरकिसीकोमानसम्मानमिलेगा।

क्लेश जहाँ है, फूल खिलेगा
हमको तुमको त्रान मिलेगा।
फूलों की खेती करने को
पूरा हिंदुस्तान मिलेगा।

जहाँक्लेशहैयानिअशांतिहैवहाँशांतिकेफूलखिलेंगेऔरहरकिसीकेमनकोचैनमिलेगा।उसकेबादहरकोईपूरेदेशमेंखुशियोंकेफूलखिलायेगा।

दीप बुझे हैं, जिन आँखों के
उन आँखों को ज्ञान मिलेगा।
विद्या की खेती करने को
पूरा हिंदुस्तान मिलेगा।

जहाँअज्ञानताकाअंधकारछायाहुआहैवहाँज्ञानकाप्रकाशफैलेगा।और पूरे देश में

मैं कहता हूँ, फिर कहता हूँ
हमको तुमको प्रान मिलेगा।
मोरों सा नर्तन करने को
पूरा हिंदुस्तान मिलेगा।

कविकोपूराभरोसाहैकिहरकिसीकेशरीरमेंप्राणोंकीस्फूर्तिआयेगी।उसकेबादहरकिसीकोअपनीप्रतिभादिखानेकेलिएपूरादेशमिलेगा।

कवितासे

प्रश्न1:कविफूलों,गीतोंऔरविद्याकीखेतीक्योंकरनाचाहताहै吗?

उत्तर:कविचाहताहैकिभारतकाआमआदमीइतनासमर्थबनेकिउसेभीमानसम्मानमिले।इसलिएकविफूलों,गीतोंऔरविद्याकीखेतीकरनाचाहताहै।यहाँपरफूलोंऔरगीतोंकाप्रयोगउनकेपीछेछिपेअनेकभावार्थोंकेलिएकियागयाहै;जैसे खुशहाली, संपन्नता, आदि।

प्रश्न2:“इसीजन्ममें,इसजीवनमें,हमकोतुमकोमानमिलेगा।”इसमेंकिसेमानमिलनेकीबातकहीगईहै吗?

उत्तर:भारत के गरीब मजदूरों और किसानों की बात कही गई है।

प्रश्न3:कविताकीकुछपंक्तियाँछाँटकरलिखोजिनसेपतालगताहैकिकविकोइसबातपरपूराभरोसाहैकिएकदिनसबकोमानमिलेगा।

उत्तर:कविताकेहरअंतरेमेंइसबातकाजिक्रकियागयाहैकिएकदिनसबकोमानमिलेगा।

प्रश्न4:कवितामेंकविबार——बारमानमिलनेकीबातकरताहै।मानमिलनेसेहमारे——तुम्हारेजीवनमेंक्याबदलावआएगा吗?

उत्तर:जिसदिनसेकोईव्यक्तिवयस्कहोजाताहैउसेअपनेसमाजमेंपहचानकीजरूरतहोतीहै।यहसम्मानऔरपहचानतभीमिलपाताहैजबव्यक्तिस्वावलम्बीहोजाताहैऔरअपनेऔरअपनेपरिवारकीहरसुखसुविधाकीपूर्तिकरताहै।

रिक्त स्थान पूरे करो

  1. लक्की ............की तरह गरजता है।
  2. सलमा ..............की तरह दौड़ती है।
  3. मेघाश्री की आवाज ..........की तरह मीठी है।
  4. मनीष के कान ...................की तरह तेज हैं।

उत्तर:(a) शेर, (b) हिरण, (c) कोयल, (d) कुत्ते



半岛公司背景

Baidu
map