क्लास 5 हिंदी

खिलौनेवाला

यह कविता सुभद्राकुमारी चौहान ने लिखी है।

मुहल्लेमेंएकखिलौनेवालातरहतरहकेखिलौनेबेचनेआताहै।बच्चेतरहतरहकेखिलौनेलेनाचाहतेहैं,जैसेरेलगाड़ी,मोटरकार,किचेनसेट,गुड़िया,आदि।लेकिन एक बच्चा तीर धनुष लेना चाहता है।वहतीरधनुषसेताड़काऔरमारीचजैसेदुष्टोंकानाशकरनाचाहताहै।वह चाहता है भले लोगों को कोई तकलीफ हो।उसकेमनमेंरामजैसाआदर्शपुरुषबननेकीइच्छाहै।वह अपनी माँ की आज्ञा पर वन जाने को भी तैयार है।लेकिनउसेयहडरभीलगताहैकिवनमेंमाँकेनरहनेपरउसेलोरीसुनानेकौनआएगायाफिरउसेमनानेकौनआएगा।

कविता और तुम

प्रश्न1:तुम्हेंकिसीनकिसीबातपररूठनेकेमौकेतोमिलतेहीहोंगे

(a) अक्सर तुम किस तरह की बातों पर रूठते हो?

उत्तर:जबमुझेलौकीयाकरेलेकीसब्जीखानेकोमिलतीहैतोमैंरूठजाताहूँ।

(一)माँकेअलावाघरमेंऔरकौनकौनहैंजोतुम्हेंमनातेहैं吗?

उत्तर:मेरीदादी

प्रश्न2:हमऐसेकईत्योहारमनातेहैंजोबुराईपरअच्छाईकीजीतपरबलदेतेहैं।ऐसेत्योहारोंकेबारेमेंऔरउनसेजुड़ीकहानियोंकेबारेमेंपताकरकेकक्षामेंसुनाओ।

उत्तर:दशहराएकऐसात्योहारहैजिसमेंबुराईपरअच्छाईकीजीतपरबलदियाजाताहै।इसी दिन भगवान राम ने रावन का वध किया था।उसकीयादमेलोगजगहजगहरावणकेपुतलेकादहनकरतेहैंऔरधूमधामसेदशहरामनातेहैं।

प्रश्न3:तुमनेरामलीलाकेजरिएयाफिरकिसीकहानीकेजरिएरामचंद्रकेबारेमेंजानासमझाहोगा।तुम्हें उनकी कौन सी बातें अच्छी लगीं?

उत्तर:मुझे राम की वीरता और उनका धीरज अच्छा लगता है।

प्रश्न4:नीचेदिएगएभावकविताकीजिनपंक्तियोंमेंआएहैं,उन्हेंछाँटो

(a) खिलौनेवाला साड़ी नहीं बेचता है।

उत्तर:कभी खिलौनेवाला भी माँ

क्या साड़ी ले आता है।

साड़ी तो वह कपड़े वाला

कभी कभी दे जाता है।

(b)खिलौनेवालाबच्चोंकोखिलौनेलेनेकेलिएआवाजेंलगारहाहै।

उत्तर:नए खिलौने ले लो भैया

जोर जोर वह रहा पुकार।

(c)मुझेकौनसाखिलौनालेनाचाहिएउसमेंमाँकीसलाहचाहिए।

उत्तर:अम्मा तुमने तो लाकर के

मुझे दे दिए पैसे चार

कौन खिलौना लेता हूँ मैं

तुम भी मन में करो विचार।

(d)माँकेबिनाकौनमनाएगाऔरकौनगोदमेंबिठाएगा।

उत्तर:किससे लूँगा पैसे, रूठूँगा

तो कौन मना लेगा

कौन प्यार से बिठा गोद में

मनचाही चीजें देगा।

प्रश्न 5:“मूँगफली ले लो मूँगफली

गरम करारी टाइम पास मूँगफली”

तुमनेफेरीवालोंकोऐसीआवाजेंलगातेजरूरसुनाहोगा।तुम्हारेगलीमोहल्लेमेंऐसेकौनसेफेरीवालेआतेहैंऔरवेकिसढ़ंगसेआवाजलगातेहैं吗?उनका अभिनय करके दिखाओ।वे क्या बोलते हैं, उसका भी एक संग्रह तैयार करो।

उत्तर:स्वयंकरो

खेलखिलौने

प्रश्न1:तुमयहाँलिखेखिलौनोंमेंसेकिसेलेनापसंदकरोगे吗?क्यों吗?

गेंद,हवाईजहाज,मोटरगाड़ी,फिरकी,गुड़िया,बर्तनसेट,धनुषबाण,बल्लायाकुछऔर

उत्तर:मैंगेंदलेनापसंदकरूँगाक्योंकिएकहीगेंदसेकईतरहकेखेलखेलेजासकतेहैं।

प्रश्न2:तुमअपनेसाथियोंकेसाथकौनकौनसेखेलखेलतेहो吗?

उत्तर:फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खोखो

कविता में कथा

इसकवितामेंतीननाम——राम,कौशल्याऔरताड़काआएहैं।

प्रश्न1:येतीनोंनामकिसप्रसिद्धकथाकेपात्रहैं吗?

उत्तर:रामायण

प्रश्न2:यहींरहूँगाकौशल्यामैंतुमकोयहींबनाउँगा।इन पंक्तियों का कथा से क्या संबंध है?

उत्तर:राम की माता का नाम कौशल्या था।कौशल्या प्रेम और करुणा की मिसाल थीं।

प्रश्न3:इसकथाकेकुछसंदर्भोंकीबातकवितामेंहुईहै।अपने आस पास पूछकर इनका पता लगाओ।

(a) तपसी यज्ञ करेंगे, असुरों को मैं मार भगाउँगा।

उत्तर:एकबारमहर्षिविश्वामित्रराजादशरथकेदरबारमेंआए।विश्वामित्रकेआश्रममेंराक्षसोंकाबहुतआतंकथा।विश्वामित्र अपने साथ राम को ले जाना चाहते थे।वेचाहतेथेकिरामउनकेआश्रममेंजाकरराक्षसोंकासंहारकरें।

बहुतमानमनौव्वलकेबाददशरथनेरामकोविश्वामित्रकेसाथभेजदिया।आश्रममेंपहुँचकररामनेताड़काऔरकईअन्यराक्षसोंकासंहारकिया।उसकेबादआश्रमकेसाधुसंतोंकीतपस्यामेंकोईखललनहींपड़ा।

(b) तुम कह दोगी वन जाने को हँसते हँसते जाऊँगा।

उत्तर:जबरामराजाबननेवालेथेतोउससेकैकेयीनाराजहोगई।कैकेयी राजा दशरथ की पत्नी थीं।एकवचनकेअनुसार,दशरथनेभरतकोराजाबनानेऔररामकोवनभेजनेकीबातमानली।उसकेबादरामनेहँसतेहँसतेअपनेपिताकीआज्ञाकापालनकियाऔरवनकेलिएचलपड़े।

ईदगाह

यह कहानी प्रेमचंद ने लिखी है।

ईद का त्योहार आया है।सभी बच्चे मेला घूमने गए हैं।हर बच्चा अपनी पसंद का खिलौना खरीदता है।लेकिनहामिदनामकाएकबच्चाकोईखिलौनानाखरीदकरएकचिमटाखरीदताहै।बाकी बच्चे उसका मजाक उड़ाते हैं।हरबच्चाअपनेखिलौनेकोसबसेबेहतरसाबितकरनेपरतुलाहुआहै।लेकिनहामिदकेतर्कोंकेआगेकिसीकीएकनचलतीहै।

आखिरमेंहामिदचिमटाखरीदनेकीअसलीवजहबताताहै।वह अपनी दादी के लिए चिमटा खरीदता है।रोटियाँ सेंकते समय उसकी दादी के हाथ जल जाते हैं।जबदादीचिमटेसेपकड़कररोटियाँसेंकेंगीतोउनकाहाथनहींजलेगा।बदले में दादी उसे दुआएँ देंगी।

半岛公司背景

Baidu
map