जंगल बुक पार्ट 1

मोगली का बचपन

हिंदीअनुवाद

अजयआनंद

सियोनीकीपहाड़ियोंपरशामकीगर्मधूपपड़़रहीथी।भेड़ियों का पिता दिन भर सोने का बाद उठा था।उसनेअपनेशरीरकोखुजलाया,एकलम्बीसीजम्भाईलीऔरअपनेपंजोंसेनींदभगानेकेलिएबारीबारीसेउन्हेंपूरीतरहसेफैलाया।भेड़ियोंकीमाँअपनेचारछोटे——छोटेकुनमुनातेहुएबच्चोंकोबड़ेप्यारसेनिहाररहीथी।चाँद की रोशनी से उनकी गुफा का मुँह चमक रहा था।भेड़ियों का पिता बड़बड़ाया, ओह!फिर से शिकार पर जाने का वक्त गया”वहजैसेहीढलानकीओरचलनेलगातभीएकझबरैलेदुमवालेछोटेसेजानवरनेउसकारास्ताकाटाऔरबड़बड़ाया,हे भेड़ियों के सरदार, तुम्हारा दिन अच्छा बीते।तुम्हारेबच्चोंकेमजबूतऔरपैनेदाँतहोंताकिउन्हेइससंसारमेकभीभीभूखेनारहनापड़े।


丛林场景

यहऔरकोईनहींबल्कितबाकी,जूठनचाटनेवालासियारथा।भारतकेभेड़ियेउससेघृणाकरतेथेक्योंकिवहहमेशाऊल——जलूलहरकतेंकरताथा,बेसिरपैरकीबातेंकरताथा,औरगाँवकेकबाड़सेकचराखाताथा।साथमेवेउससेडरतेभीथे,क्योंकितबाकीपरअक्सरपागलपनकादौरापड़ताथाऔरतबवहपूरेजंगलमेंआतंकमचादेताथा।तबाकीकेपागलहोजानेपरबाघभीउससेडरकरछिपजाताथा।ऐसामानाजाताथाकिकिसीभीजंगलीजानवरकेलिएपागलपनसेबुरीबातहोहीनहींसकतीथी।हमइंसानइसेहाइड्रोफोबियाकहतेहैंलेकिनजानवरइसेदीवानगीकहतेहैं।

भेड़ियों के पिता ने अनमने भाव से कहा,जाओअंदरजाकरदेखलो,तुम्हेंशायदहीकुछखानेकोमिले।

तबाकी ने जवाब दिया,होसकताहैकिएकभेड़ियेकेलिएकुछभीनहो,लेकिनमेरेजैसेनीचप्राणीकेलिएएकसूखीहड्डीभीकिसीभोजसेकमनहीं।अरेहमगीदड़कौनहोतेहैंअधिककीइच्छारखनेवाले吗?वहझपटकेगुफाकेपीछेगयाजहाँउसेएकहिरणकीहड्डीमिलीजिसपरथोड़ासामांसलगाथा।वह वहीं बैठकर हड्डी को चटखाने का मजा लेने लगा।

वह अपना मुँह चाटते हुए बोला,बढिया खाने के लिए शुक्रिया।तुम्हारे बच्चे कितने सुंदर हैं।देखो तो उनकी आंखें कितनी बड़ी-बड़ी हैं।इतनी कम उम्र में भी ये कितने रौबदार लगते हैं।किसीनेसहीकहाहैकिराजाकेबच्चेशुरुसेहीशक्तिशालीलगतेहैं।

अपनेबच्चोंकीबड़ाईसुनकरभेडिएकेमाँ——बापजराभीखुशनहींहुएबल्किबेचैनलगरहेथे।तबाकीकोपताथाकिसीभीमाँ——बापकोहमेशायेडरसताताहैकिकहींउनकेबच्चेकोनजरनलगजाए।

तबाकीमनहीमनअपनीशरारतपरखुशहुआजारहाथाऔरऊपरसेशांतदिखनेकाढोंगकररहाथा।फिर उसने व्यंग से कहा,तुम्हे पता है?शेर खान ने शिकार की जगह बदल दी है।अगलीपूरनमासीतकवहइन्हींपहाड़ियोंमेंशिकारकरेगा।जरा सम्भल कर रहना।


Baidu
map