जंगल बुक पार्ट 2

नचनियाका

हिंदीअनुवाद

अजयआनंद

बढ़िया, तो अब नाच शुरु होता है।का अब नाचेगा क्योंकि का भूखा है।चुपचाप बैठो और मेरा नाच देखो।का ने कहा।

वह एक बड़ा सा गोला बनाते हुए दो तीन बार घूमा।इस बीच उसका सिर दाँए-बाँए घूम रहा था।इसकेबादउसनेअपनेशरीरसेकुंडलियाँबनानीशुरुकरदी।वहकभीगोलाबनातातोकभीत्रिभुज,जोफिरचतुर्भुजबनजाता।


丛林场景

उसनाचमेंनातोकोईरुकावटथीनाहीकोईजल्दबाजी।उस नाच में तो गजब की शालीनता थी।साथ में का अपना संगीत भी बजा रहा था।का के शरीर का रंग गहरा और गहरा होता जा रहा था।आखिरमेंकुंडलियाँगायबहोगईं,लेकिनउसकेशल्कोंकेसरसरानेकीआवाजआरहीथी।

बलू और बघीरा तो जैसे पत्थर के हो गए थे।उनके रोंगटे खड़े हो गए थे।मोगलीभीपूरेआश्चर्यसेउसअनोखेनृत्यकोदेखरहाथा।

तभी का की आवाज गूँजी,बंदरलोगों,क्यातुममेरेआदेशकेबिनाअपनीदुमभीहिलासकतेहो吗?बोलो।

ओका,तुम्हारेआदेशकेबिनातोहमअपनारोयाँभीनहींहिलासकते।

बढ़िया!चलो अब धीरे-धीरे मेरी ओर कदम बढ़ाओ।

बंदरएककतारमेंकाकीओरचलनेलगेजैसेउनपरकोईजादूछागयाहो।बलू और बघीरा भी उसी ओर चलने लगे।

औरनजदीकका ने फुफकार मारी और वे और आगे बढ़ने लगे।

मोगलीनेबलूऔरबघीराकेशरीरपरहाथफेराऔरउनसेवहाँसेचलनेकाइशाराकिया।दोनोंविशालजानवरोंकोऐसालगाजैसेकिसीनेउन्हेंनींदसेजगादियाहो।

बघीरा फुसफुसाकर बोला,अपना हाथ मेरे कंधे पर ही रखो।नहीं तो मैं फिर से का के पास चला जाऊँगा।

मोगली ने कहा,अरेयहबूढ़ाअजगरतोजमीनपरकेवलगोलेबनारहाहै।चलो यहाँ से चलते हैं।फिरवेतीनोंएकदीवारमेंसेएकखालीजगहसेहोकरनिकलगयेऔरजंगलकीओरचलनेलगे।

बाहरनिकलकरबलूएकपेड़केनीचेखड़ाहुआऔरएकगहरीसाँसलेकरबोला,अरे बाप रे!अब से मैं कभी भी का से दोस्ती नहीं करूँगा।फिरउसनेअपनापूराशरीरजोरसेहिलायाजैसेअपनेऊपरसेजादूकेअसरकोहटारहाहो।

बघीरा तो डर से काँप रहा था,वह तो हमसे कहीं ज्यादा जानता है।यदिमैंथोड़ीदेरऔररुकतातोअपनेआपहीउसकेगलेमेंसमाजाता।

बलू ने कहा,इसकेपहलेकिदोबाराचाँदनिकले,कईतोखुदबखुदउसरास्तेजाचुकेहोंगे।आज तो उसकी पार्टी होगी।


Baidu
map